Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फारबिसगंज/अररिया, 2 सितंबर (हि.स.)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रह्मलीन माता पर कथित तौर पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की फारबिसगंज इकाई ने 4 सितंबर को 'बिहार बंद' को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आज स्थानीय सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में भाजपा फारबिसगंज द्वारा नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद 'मिंटू' की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में 4 सितंबर को 'अभूतपूर्व' बंद का निर्णय लिया गया। नगर अध्यक्ष मिंटू ने कहा कि 'मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान' के नारे के साथ फारबिसगंज में यह बंद शांतिपूर्ण और ऐतिहासिक होगा। उन्होंने नगर के सभी व्यवसायियों और नागरिकों से बंद में सहयोग करने की अपील की।
बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप मंडल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चांदनी सिंह और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar