Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 2 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा पर दो मतदाता पहचान पत्र होने का आरोप लगाया है।
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहुल गांधी के करीबी पवन खेड़ा के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं। एक पहचान पत्र विधानसभा जंगपुरा का है और दूसरा विधानसभा नंबर 40 का है। तो राहुल के करीबी वोट धांधली में संलिप्त हैं। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 62, उपधारा 2 के अनुसार कोई भी व्यक्ति एक से ज़्यादा विधानसभा क्षेत्रों में वोट नहीं दे सकता। भंडारी ने आरोप लगाया कि राहुल की पार्टी के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा वोटों की हेराफेरी में शामिल हैं।
भंडारी ने राहुल से पूछा कि क्या वे मानेंगे कि असली 'चोर' पवन खेड़ा हैं। क्या उन्हें पवन खेड़ा की कई वोटर आईडी के बारे में पता था? क्या वह पवन खेड़ा को वोट चोर कहेंगे? क्या वह स्वीकार करेंगे कि गांधी-वाड्रा परिवार अपने वोट धोखाधड़ी को बचाने के लिए एसआईआर के खिलाफ है? वे घुसपैठ को बढ़ावा देते हैं। सोनिया गांधी का नाम मतदाता सूची में कैसे था, जब 1980 में वह भारत की नागरिक नहीं थीं?क्या वह स्वीकार करेंगे कि कांग्रेस खुद वोट चोरी में शामिल हैं? इस वोट धोखाधड़ी में शामिल राहुल और अन्य नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी