गोगोई, कांग्रेस और मदनी एक ही नाव में: भाजपा
गुवाहाटी, 02 सितम्बर (हि.स.)। असम भाजपा ने आरोप लगाया है कि 23 जुलाई को दिल्ली में आयोजित डिनर मीटिंग के दौरान असम की सामाजिक सद्भावना को बिगाड़ने की साजिश रची गई। भाजपा प्रवक्ता रंजीब कुमार शर्मा ने मंगलवार को गुवाहाटी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी भवन म
भाजपा लोगो


गुवाहाटी, 02 सितम्बर (हि.स.)। असम भाजपा ने आरोप लगाया है कि 23 जुलाई को दिल्ली में आयोजित डिनर मीटिंग के दौरान असम की सामाजिक सद्भावना को बिगाड़ने की साजिश रची गई। भाजपा प्रवक्ता रंजीब कुमार शर्मा ने मंगलवार को गुवाहाटी स्थित अटल बिहारी वाजपेयी भवन में संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला।

उन्होंने राज्यसभा सांसद अरशद मदनी को कांग्रेस का “स्लीपर सेल” करार दिया और कहा कि उनकी असम यात्रा किसी संयोग का हिस्सा नहीं, बल्कि पूर्वनियोजित साम्प्रदायिक राजनीतिक एजेंडा है। शर्मा ने असम जातीय परिषद (एजेपी) अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई को भी कांग्रेस की “वोट बैंक राजनीति” का प्रमुख संरक्षक बताते हुए आरोप लगाया कि वे अब कांग्रेस के साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण एजेंडे के प्रवक्ता बन गए हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि 23 जुलाई की डिनर मीटिंग में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस समेत अन्य नेताओं ने असम में साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण और अस्थिरता फैलाने का खाका तैयार किया था। इसके तहत असम में अवैध अतिक्रमणकारियों की बेदखली के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर तोड़-मरोड़कर पेश करने, जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग, और गुवाहाटी व दिल्ली में आयोजित सभाओं को एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा बताया गया।

शर्मा ने कहा कि इन घटनाओं की कड़ी आपस में जुड़ी हुई हैं और सबकी जड़ 23 जुलाई की मीटिंग है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विभाजन और तुष्टिकरण एजेंडे को असम की जनता ने खारिज कर दिया है। भाजपा का दावा है कि अरशद मदनी और लुरिनज्योति गोगोई, कांग्रेस की “सियासी बिसात” के सिर्फ प्यादे बनकर रह गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश