सड़क हादसे में बाइक सवार छात्र की दर्दनाक मौत
हमीरपुर, 02 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सरीला कस्बे में मंगलवार को सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। गुरुदेवपुरा निवासी बीए छात्र अरुण यादव (पुत्र पवन कुमार) की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने जरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्
सड़क हादसे में बीए छात्र की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम


हमीरपुर, 02 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सरीला कस्बे में मंगलवार को सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। गुरुदेवपुरा निवासी बीए छात्र अरुण यादव (पुत्र पवन कुमार) की दर्दनाक मौत हो गई।

राहगीरों ने जरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मी वाटिका के पास सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा। शव के पास ही उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी। युवक के सिर से काफी मात्रा में खून बह चुका था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थोड़ी देर बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान कराने के बाद परिजनों को सूचित किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। जरिया थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बताया कि छात्र की मौत सड़क हादसे में हुई है। अज्ञात ट्रक के चालक की तलाश कराई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा