बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद लोकशक्ति एक्सप्रेस का सफाले स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव
Additional stoppage of Lokshakti Express at Safale station
बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद लोकशक्ति एक्सप्रेस का सफाले स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव


मुंबई, 2 सितंबर, (हि. स.) पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 22927/22928 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद लोकशक्ति एक्सप्रेस का 04 सितंबर, 2025 से सफाले स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बांद्रा टर्मिनस से 4 सितंबर, 2025 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22927 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद लोकशक्ति एक्सप्रेस सफाले स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन 21:07 बजे सफाले स्टेशन पहुंचेगी और 21:09 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, अहमदाबाद से 04 सितंबर, 2025 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22928 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस लोकशक्ति सफाले स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन 03:47 बजे सफाले स्टेशन पहुंचेगी और 03:49 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार