धमतरी :नशे की वजह से कई प्रकार की गंभीर बीमारियां: डा हीरा महावर
धमतरी , 2 सितंबर (हि.स.)।धमतरी शहर के आमातालाब रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में दो सितंबर को नशा एक अभिशाप विषय को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित मोटिवेशनल स्पीकर डा हीरा महावर ने सभी छात्र - छात्राओं को नशे स
सशिमं में नशा एक अभिशाप विषय पर आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को संकल्प दिलाते हुए डा हीरा महावर।


धमतरी , 2 सितंबर (हि.स.)।धमतरी शहर के आमातालाब रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में दो सितंबर को नशा एक अभिशाप विषय को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित मोटिवेशनल स्पीकर डा हीरा महावर ने सभी छात्र - छात्राओं को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया।

छात्रों को संबोधित करते हुए डा हीरा महावर ने कहा कि नशा करने वाले लोग शारीरिक और मानसिक रूप दोनों रूप से परेशान रहते हैं। नशे की वजह से कई प्रकार की गंभीर बीमारियां होती है। इसके दुष्प्रभाव को जानने और समझने की आवश्यकता है। आप सभी अपने स्वजनों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। नशे की वजह आए दिन कई प्रकार की घटनाएं समाज में हो रही है। समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो आगे स्थिति और ज्यादा बिगड़ सकती है। समाजसेवी संस्था, गायत्री परिवार, कबीर सेवा संस्थान सहित अन्य संगठन नशे को लेकर समाज में जन जागृति लाने का अच्छा प्रयास कर रहे है। इस अवसर पर तरुण शाह, डा प्रदीप शर्मा, प्रदीप यादव सहित कक्षा 10 से 12 वीं तक के छात्र -छात्राएं और शिक्षक उपस्थित थे।

11 वर्षों से नशे को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे

शहर के डा हीरा महावर वर्ष 2014 से नशा एक अभिशाप विषय को लेकर जन जागरूकता अभियान चला रहे है। शुरू के डेढ़ साल पंचायतों में जाकर ग्रामीणों को नशे के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। इसके बाद जिले के शासकीय और निजी स्कूलों, पालिटेक्निक एवं महाविद्यालयों में जाकर छात्र - छात्राओं को नशे के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहे। अब तक 125 से अधिक जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर चुके है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा