Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 2 सितंबर (हि.स.)। टोक्यो विश्वविद्यालय के भारतीय भागीदार एक्यूमेन ने जापान सरकार की प्रमुख पहल स्टडी इन जापान फ्रॉम साउथ एशिया के तहत मंगलवार को मोबाइल ऐप नवी जापान और व्यक्तिगत छात्र सहायता सेवा लॉन्च की। यह कदम भारत-जापान के बीच अकादमिक और व्यावसायिक संबंधों को नई मजबूती देगा।
'नवी जापान' ऐप छात्रों, अभिभावकों, स्कूलों और विश्वविद्यालयों को जापानी संस्थानों, भाषा प्रयोगशालाओं, छात्रवृत्ति योजनाओं, आवास और करियर अवसरों की व्यापक और पारदर्शी जानकारी प्रदान करेगा। ऐप में लाइव चैट, वीडियो परामर्श और स्थानीय जुड़ाव जैसी सुविधाएं होंगी, जिससे छात्र जापान में अध्ययन के लिए आत्मविश्वास के साथ निर्णय ले सकेंगे।
यूटोक्यो इंडिया कार्यालय की निदेशक और टोक्यो विश्वविद्यालय की कार्यकारी उपाध्यक्ष डॉ. काओरी हयाशी ने कहा कि जापानी विश्वविद्यालय अंग्रेजी माध्यम में डिग्री कार्यक्रमों सहित विविध शैक्षणिक विकल्प और सुरक्षित, स्वागत योग्य समाज प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया से और अधिक छात्रों को साथ जुड़ना चाहते है।
एक्यूमेन-सन्नम एस4 समूह के संस्थापक और सीईओ एड्रियन मटन ने कहा कि भारत-जापान संबंधों के मजबूत होने से भारतीय युवाओं के लिए नए अवसर खुल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एआई, रोबोटिक्स, ग्रीन टेक्नोलॉजी, फार्मा और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में जापान विश्व में अग्रणी है। भारतीय छात्रों के लिए इन क्षेत्रों में शिक्षा और करियर बनाने का अवसर पहले कभी इतना सशक्त नहीं रहा।
एक्यूमेन के कार्यकारी निदेशक-एशिया सागर बहादुर ने कहा कि अब भारतीय छात्रों को पारंपरिक गंतव्यों से आगे बढ़कर जापान को एक रोमांचक विकल्प के रूप में अपनाना चाहिए।
'नवी जापान' ऐप आठ सितंबर से एंड्रॉइड और आईओएस पर मुफ्त उपलब्ध होगा। इसका लक्ष्य अगले 24 महीनों में भारत और दक्षिण एशिया के एक लाख से अधिक छात्रों को जोड़ना है। इच्छुक छात्र नवी जापान वेबसाइट पंजीकरण कर सकते हैं और ऐप का पूर्वावलोकन प्राप्त कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी