Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 2 सितंबर (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के बहेरा गांव में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। रपटा पर जा रहा 10 वर्षीय बालक फिसलकर जरगो नदी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद किया जा सका।
चंदौली जनपद के चकिया थाना क्षेत्र के ताराडीह सिकंदरपुर निवासी रितेश कुमार पुत्र रामप्रसाद अपने नाना रामचरित्र की तेरहवीं में शामिल होने बहेरा गांव आया था। मृतक के मामा सतीश कुमार ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे रितेश अपने छोटे मामा के साथ करहिया बाजार जा रहा था। जैसे ही वे बहेरा गांव व बन इमिलिया के बीच जरगो नदी पर बने रपटा पर पहुंचे, तभी रितेश फिसलकर नदी में गिर पड़ा और देखते ही देखते गहरे पानी में बह गया।
सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। एसडीएम राजेश कुमार वर्मा, कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य दलबल के साथ पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू कराई। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद बालक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया और गांव का माहौल गमगीन हो गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा