उज्जैन जिले में सोयाबीन की 40 प्रतिशत फसल पीले मोजेक की चपेट में
उज्जैन, 2 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की तहसीलों में सोयाबीन की फसल पीले मोजेक की चपेट में आ गई है। किसान इसका प्रतिशत 40 तक बता रहा है वहीं कृषि विभाग के अधिकारी इसे छिटपुट प्रभाव बता रहे हैं। कृषि विभाग के उप संचालक उम्मेदसिंह तोमर
उज्जैन जिले में सोयाबीन की 40 प्रतिशत फसल पीले मोजेक की चपेट में


उज्जैन, 2 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की तहसीलों में सोयाबीन की फसल पीले मोजेक की चपेट में आ गई है। किसान इसका प्रतिशत 40 तक बता रहा है वहीं कृषि विभाग के अधिकारी इसे छिटपुट प्रभाव बता रहे हैं।

कृषि विभाग के उप संचालक उम्मेदसिंह तोमर ने मंगलवार को बताया कि पूरे जिले में अच्छी बारिश होने से सोयाबीन की फसल बहुत अच्छी आएगी। मध्य प्रदेश में उज्जैन जिले से ही अच्छी फसल होगी। रही बात पीले मोजेक की तो ये वहीं है जहां पर 9560 किस्म का सोयाबीन बोया गया था। यह फसल भी कटनेवाली है। बहुत अधिक नुकसान यहां भी नहीं हुआ है। किसानों को सलाह दी गई है,उस अनुसार वे फसल को संरक्षित रखे। उन्होने कहाकि वे स्वयं जिले में दौरे पर है। वे मंगलवार को पालखेड़ी में सर्वे कर रहे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल