Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीजापुर, 02 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालुर, जांगला और बासागुड़ा थाना क्षेत्रों में में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत संयुक्त सर्च अभियान के दौरान कुल 16 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई डीआरजी, थाना बासागुड़ा, थाना गंगालूर, थाना जांगला, कोबरा बटालियन 210 एवं 202 और सीआरपीएफ 229 की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दी गई। इस कार्रवाई में थाना बासागुड़ा से 2, थाना गंगालूर से 6 व थाना जांगला से 8 नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं।
गिरफ्तार नक्सलियाें के कब्जे से विस्फोटक सामग्री और नक्सली प्रचार सामग्री भी बरामद की गई है। पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियाें ने स्वीकार किया कि वे सुरक्षाबलाें को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी विस्फोट के उद्देश्य से उन्होंने विस्फोटक सामग्री और प्रचार सामग्री एकत्र की थी। गिरफ्तार सभी नक्सलियाें के विरूद्व कार्यवाही उपरांत आज मंगलवार काे न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। यह जानकारी बीजापुर पुलिस ने
दी है।
जांगला क्षेत्र से गिरफ्तार नक्सलियों का विवरण-
1. नड़गु वेको (मिलिशिया सदस्य)50 वर्ष, निवासी आदवाड़ा स्कूलपारा थाना जांगला, जिला बीजापुर।2. बोटी माड़वी (डीएकेएमएस सदस्य) 44 वर्ष, निवासी आदवाड़ा उसकेपारा थाना जांगला, जिला बीजापुर।3. बोड़ा वेको (भूमकाल मिलिशिया सदस्य)27 वर्ष, निवासी-आदवाड़ा देवापारा थाना जांगला, जिला बीजापुर।4. पाकलू फरसा (डीएकेएमएस सदस्य)38 वर्ष, निवासी आदवाड़ा देवापारा थाना जांगला, जिला बीजापुर।5. बामन कवासी (जनसंपर्क सदस्य)31 वर्ष, निवासी आदवाड़ा उस्कोपारा थाना जांगला, जिला बीजापुर।6. मुन्ना कुहरामी (डीएकेएमएस सदस्य)22 वर्ष, निवासी आदवाड़ा नयापारा थाना जांगला, जिला बीजापुर।7. मुन्ना वेको (भूमकाल मिलिशिया सदस्य)22 वर्ष, निवासी आदवाड़ा नयापारा थाना जांगला, जिला बीजापुर।8. बुधरू ऊर्फ बधरू बारसा (मिलिशिया सदस्य) 21 वर्ष, निवासी गुडरा गोडियापारा थाना जांगला, जिला बीजापुर।
थाना गंगालूर क्षेत्र से गिरफ्तार नक्सलियों का विवरण-1. भीमा बारसे (मिलिशिया सदस्य) 21 वर्ष ,निवासी पीड़िया मदुमपारा थाना गंगालूर, जिला बीजापुर।2. माड़वी पाला (मिलिशिया सदस्य) 34 वर्ष ,निवासी पीड़िया थाना गंगालूर, जिला बीजापुर।3. जोगा माड़वी (भूमकाल मिलिशिया सदस्य) 25 वर्ष, निवासी तामोडी मेडोपारा थाना गंगालूर, जिला बीजापुर।4. कलमू मनकी (मिलिशिया सदस्य) 23 वर्ष, निवासी पीड़िया मदुमपारा थाना गंगालूर, जिला बीजापुर।5. बुधरी बारसे (मिलिशिया सदस्य) 30 वर्ष, निवासी पीडिया मदुमपारा थाना गंगालूर, जिला बीजापुर।6. कलमू फूलो (मिलिशिया सदस्य) 19 वर्ष, निवासी पीड़िया मदुमपारा थाना गंगालूर, जिला बीजापुर।
थाना बासागुड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार नक्सलियों का विवरण-1. नंदा कुंजाम (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) 22 वर्ष, निवासी तुमिरगुड़ा थाना बासागुड़ा, जिला बीजापुर।2. भीमा मड़कम (पोलमपल्ली आरपीसी आर्थिक शाखा सदस्य)निवासी कोंजेड थाना बासागुड़ा, जिला बीजापुर।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे