Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उरई, 2 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में उरई जिले के जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के कड़े निर्देशों के बाद कालपी क्षेत्र में प्रशासनिक और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को ओवरलोड और एनआर (गैर-पंजीकृत) वाहनों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान 11 ओवरलोड वाहनों को पकड़ते हुए कुल 5.50 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया।
एसडीएम कालपी मनोज सिंह ने बताया कि ये कार्रवाई जिलाधिकारी के ओवरलोड परिवहन और अवैध खनन की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जारी निर्देशों के क्रम में की गई है। डीएम ने कहा था कि ये गतिविधियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। इसके तहत उनके (एसडीएम), कोतवाल कालपी और खान निरीक्षक की अगुवाई में गठित एक संयुक्त टीम ने बीती रात विशेष अभियान चलाया। टीम ने कालपी क्षेत्र में चौकसी और 11 ऐसे वाहनों को चिन्हित किया जो निर्धारित सीमा से अधिक वजन (ओवरलोड) लादकर चल रहे थे। ओवरलोडिंग के नियमों का उल्लंघन करने वाले इन सभी वाहनों के मालिकों व चालकों पर संबंधित कानूनों के तहत कुल 5.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
एसडीएम कालपी ने बताया कि अभियान में पकड़े गए वाहनों के खिलाफ नियमों के अंतर्गत सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा