'मेरा देश पहले- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी जी’ कार्यक्रम की संगीतमय प्रस्तुति ने किया भावविभोर
नई दिल्ली, 18 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित संगीतमय प्रस्तुति ‘मेरा देश पहले– द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी जी’ का भव्य आयोजन गुरुवार को केडी जाधव हॉल, इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया गया। दिल्ली सरकार के कला, सं
मेरा देश पहले– द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी जी’ कार्यक्रम को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा


नई दिल्ली, 18 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित संगीतमय प्रस्तुति ‘मेरा देश पहले– द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ श्री नरेंद्र मोदी जी’ का भव्य आयोजन गुरुवार को केडी जाधव हॉल, इंदिरा गांधी स्टेडियम में किया गया। दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग के सहयोग से आयोजित इस संगीतमय प्रस्तुति ने प्रधानमंत्री मोदी के जीवन की प्रेरणादायक गाथा को जन-जन तक पहुंचाया।

इस विशेष संध्या की रुपरेखा प्रसिद्ध गीतकार एवं लेखक मनोज मुंतशिर ने तैयार की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के बाल्यकाल से लेकर उनके संघर्षपूर्ण राजनीतिक जीवन और असाधारण नेतृत्व की यात्रा को संगीतमय प्रस्तुतियों, भावपूर्ण कथानक और भव्य मंचीय प्रदर्शनों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया। प्रसिद्ध गायक बी प्राक और अन्य प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपनी संगीतमय प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री कपिल मिश्रा और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मौजूद रहे। कार्यक्रम में ओलम्पिक मेडल विजेता, पद्म पुरस्कार विजेता, साहित्य एवं कला जगत की प्रमुख हस्तियां, न्याय जगत के गणमान्य, खेल और मनोरंजन जगत से जुड़े लोग तथा बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि आज ‘मेरा देश पहले’ नाट्य संस्करण का अवलोकन करना अपने आप में एक अनूठा अनुभव है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सदैव ‘सेवा ही संकल्प’ के आदर्श पर आधारित रहा है। यह हम सबका सौभाग्य है कि हमें ऐसे नेता प्रधानमंत्री के रूप में मिले हैं, जो न केवल भारतीय जनता पार्टी बल्कि पूरे देश को गर्व और गौरव का अहसास कराते हैं। नरेंद्र मोदी केवल भारत के ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए काम करने वाले वैश्विक नेता के रूप में उभरे हैं। ऐसी महान शख्सियत का हमारी पार्टी का मार्गदर्शक और देश का नेतृत्व करना, हम सबके लिए गौरव और प्रेरणा का विषय है। हम सभी उनके बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आज का यह भव्य आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन की प्रेरक यात्रा को समझने का अद्भुत अवसर लेकर आया है। दिल्लीवासियों को उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को करीब से जानने और समझने का मौका मिला। यह प्रस्तुति वास्तव में सभी के लिए एक यादगार अनुभव साबित हुई है।

मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल एक सांस्कृतिक प्रस्तुति नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की असाधारण नेतृत्व यात्रा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है। इस आयोजन ने देशभक्ति, प्रेरणा और संकल्प की नई ऊर्जा को जागृत किया है। यह संध्या हर किसी के लिए अविस्मरणीय अनुभव रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव