Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 17 सितंबर (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने बुधवार को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट परिसर से की। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने अभियान का आधिकारिक शुभारंभ किया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
अभियान की शुरुआत के अवसर पर सतीश कुमार ने स्वयं भी श्रमदान करते हुए स्टेशन परिसर की सफाई में भागीदारी निभाई। उन्होंने कहा कि यह पहल पूरे रेलवे नेटवर्क में एक पखवाड़े तक चलेगी और इसका समापन दो अक्टूबर को ‘स्वच्छ भारत दिवस’ पर होगा।
रेलवे बोर्ड की संयुक्त सचिव अरुणा नायर ने रेल भवन में अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसी क्रम में रेलवे बोर्ड के अन्य सदस्य भी दिल्ली क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर उपस्थित रहे।
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बड़ौदा हाउस में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार