Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 17 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 76वें जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को कोलकाता के भारतीय संग्रहालय में उनके जीवन और कार्यों पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस प्रदर्शनी में मोदी सरकार की 75 प्रमुख उपलब्धियों को दिखाया गया है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि यह दिन राजनीतिक नहीं बल्कि प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को जनता के सामने लाने का है। हालांकि अपने भाषण में उन्होंने राज्य सरकार पर केंद्र की योजनाओं को लागू न करने का आरोप लगाते हुए राजनीतिक टिप्पणी भी की।
प्रदर्शनी में मोदी सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर, घर-घर शौचालय और स्वच्छ जल आपूर्ति को प्रमुखता से दिखाया गया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत जैसी स्वास्थ्य योजनाएं, रोजगार सृजन और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में हुए कार्यों को भी प्रस्तुत किया गया। अंतरिक्ष और विज्ञान की उपलब्धियों में चंद्रयान, गगनयान और डिजिटल इंडिया को भी विशेष स्थान दिया गया। साथ ही भारत की सैन्य शक्ति में वृद्धि, रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता, आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कदमों को भी प्रदर्शनी में जगह दी गई।
इसके साथ ही प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के राजनीतिक सफर की झलकियां भी शामिल थीं। गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए किए गए सुधार, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, और 1992 में कश्मीर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने तक की यात्रा का उल्लेख किया गया है।
शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री ने न केवल भारत में दो स्वदेशी टीके तैयार कराए, बल्कि कई देशों को दवा और टीके भेजकर मदद भी की। दावा किया कि मोदी सरकार ने 80 करोड़ लोगों तक मुफ्त राशन पहुंचाने और मुफ्त टीकाकरण जैसी योजनाओं के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था को संभाले रखा। उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना आम लोगों का बिजली खर्च शून्य कर सकती है, लेकिन राज्य सरकार इसे लागू नहीं कर रही। राज्य की धरती में खनिज और प्राकृतिक गैस होने के बावजूद असहयोग के कारण इसका दोहन नहीं हो पा रहा। उन्होंने बताया कि गंगा पार स्थित ऐतिहासिक बोटैनिकल गार्डन की जमीन पर अवैध घुसपैठियों का कब्जा है और इस पर संग्रहालय प्रशासन को सतर्क रहना चाहिए।
इस अवसर पर प्रदर्शनी की प्रभारी भाजपा नेता लॉकेट चट्टोपाध्याय, शतरूपा के साथ-साथ भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक रुद्रनील घोष और उत्तर कोलकाता के जिला अध्यक्ष तमोघ्न घोष की भी उपस्थिति रही।
यह प्रदर्शनी देशभर के 23 शहरों में आयोजित किया जा रहा है। दिल्ली में यह पहले ही शुरू हो चुकी है, जबकि कोलकाता में इसका आगाज बुधवार काे हुआ।------- -
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर