किश्तवाड़ के बुनजवाह में भूस्खलन पीड़ित परिवारों से मिले जी. एम. सरूरी, सरकार से व्यापक पुनर्वास पैकेज की मांग
जम्मू, 17 सितंबर (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जी. एम. सरूरी ने बुनजवाह क्षेत्र का दौरा कर हाल ही में बारिश और भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावितों की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि जिन परिवारों ने सब कुछ
किश्तवाड़ के बुनजवाह में भूस्खलन पीड़ित परिवारों से मिले जी. एम. सरूरी, सरकार से व्यापक पुनर्वास पैकेज की मांग


जम्मू, 17 सितंबर (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जी. एम. सरूरी ने बुनजवाह क्षेत्र का दौरा कर हाल ही में बारिश और भूस्खलन से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावितों की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि जिन परिवारों ने सब कुछ खो दिया है, उन्हें मामूली राहत राशि से नहीं छोड़ा जा सकता।

सरूरी ने उन परिवारों से बातचीत की जिनके घर और खेती की जमीनें पूरी तरह तबाह हो गई हैं। लोगों ने बताया कि उनके पास न तो सुरक्षित आश्रय है, न भोजन का पर्याप्त साधन और न ही मूलभूत सुविधाएं। उन्होंने प्रशासन द्वारा दी जा रही राहत को अपर्याप्त बताया। इस मौके पर सरूरी ने कहा कि इलाके में एक दर्जन से अधिक घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं और जमीन खिसकने की वजह से वहां दोबारा निर्माण या रहना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि तहसीलदार ने भी अपनी निरीक्षण यात्रा में माना है कि उसी स्थान पर पुनर्निर्माण संभव नहीं है।

सरूरी ने मांग की कि प्रभावित परिवारों का पुनर्वास जशोती पुनर्वास पैटर्न पर किया जाए ताकि उन्हें सुरक्षित स्थान पर बसाया जा सके और भविष्य में इस तरह की आपदा से बचाया जा सके। उन्होंने कहा, लोगों ने घर, जमीन और रोज़गार सब कुछ खो दिया है। उनके पास अब कुछ भी नहीं बचा। सरकार को तुरंत विशेष पुनर्वास पैकेज की घोषणा करनी चाहिए, ताकि वे नई शुरुआत कर सकें। सरकारी राहत उपायों को अपर्याप्त बताते हुए सरूरी ने कहा कि तीन या छह हज़ार रुपये की आर्थिक मदद या कुछ किलो चावल बांटना पीड़ित परिवारों की दुर्दशा के साथ मज़ाक से कम नहीं है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि वह विशेष राहत पैकेज लाकर स्थायी पुनर्वास सुनिश्चित करे, ताकि प्रभावित परिवारों को वास्तविक मदद मिल सके

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा