Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 12 सितंबर (हि.स.)।
पालघर की डहाणू तहसील के तवा गांव के समीप मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक मालवाहक ट्रक बेकाबू होकर पुल की सुरक्षा दीवार से टकराया और सीधा 30 फीट गहरी नदी में जा गिरा।
इस दुर्घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर चालक को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से कासा उपजिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकालने की कोशिशें शुरू कर दीं। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / जे सिंह