विश्व तीरंदाजी 2025: रिकर्व में भारत फिर से खाली हाथ, ओलंपिक चैंपियन लिम से हारीं गाथा खडके
नई दिल्ली, 12 सितंबर (हि.स.)। रिकर्व तीरंदाजी में विश्व पदक के लिए भारत का लंबा इंतजार और बढ़ गया, क्योंकि देश की आखिरी उम्मीद 15 वर्षीय गाथा खडके शुक्रवार को विश्व चैंपियनशिप में प्री-क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर एक लिम सी-हियोन से हार गईं, जि
भारतीय तीरंदाज  15 वर्षीय गाथा खडके


नई दिल्ली, 12 सितंबर (हि.स.)। रिकर्व तीरंदाजी में विश्व पदक के लिए भारत का लंबा इंतजार और बढ़ गया, क्योंकि देश की आखिरी उम्मीद 15 वर्षीय गाथा खडके शुक्रवार को विश्व चैंपियनशिप में प्री-क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर एक लिम सी-हियोन से हार गईं, जिससे टूर्नामेंट में उनका अभियान समाप्त हो गया।

पेरिस ओलंपिक की तिहरी स्वर्ण पदक विजेता कोरियाई खिलाड़ी ने घरेलू दर्शकों के सामने आसानी से मैच 6-0 से जीत लिया। हालांकि, एकतरफ़ा हार के बावजूद विश्व चैंपियनशिप में पदार्पण करते हुए प्री-क्वार्टर फाइनल तक गाथा खडके का निडर प्रदर्शन भविष्य के लिए आशा की किरण जगाता है, जहां भारत लगातार असफल रहा है। भारत ने आखिरी बार 2019 में विश्व चैंपियनशिप में रिकर्व पदक जीता था, जब तरुणदीप राय, अतनु दास और प्रवीण जाधव की पुरुष टीम ने डेन बॉश में रजत पदक जीता था।

लिम ने शुरुआत में तीन परफेक्ट 10 लगाकर नियंत्रण हासिल किया और युवा भारतीय खिलाड़ी केवल दो 9 और एक 8 ही लगा सकीं, जिससे उन्हें पहला सेट 26-30 से हारना पड़ा। शानदार नियंत्रण दिखाते हुए लिम ने दूसरे सेट में गति धीमी करने का फैसला किया, लेकिन फिर भी गाथा से आगे रहीं, जो दो 8 और एक 9 पर सिमट गईं। लगातार तीसरे संस्करण में भारतीय रिकर्व तीरंदाज खाली हाथ लौटे। दीपिका कुमारी के एक और निराशाजनक प्रदर्शन ने इस कहानी को और भी पुख्ता कर दिया, जो पहले ही दौर में बाहर हो गईं।

छह बार विश्व चैंपियनशिप में भाग ले चुकीं और चार बार की ओलंपियन दीपिका अभी भी दोनों स्पर्धाओं में अपने पहले पदक की तलाश में हैं। देश के शीर्ष रिकर्व तीरंदाज ओलंपियन धीरज बोम्मादेवरा का प्रदर्शन भी उतना ही निराशाजनक रहा। क्वालीफिकेशन राउंड में खराब प्रदर्शन के बाद धीरज टोक्यो ओलंपिक चैंपियन मेटे गाज़ोज़ के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में हारकर बाहर हो गए। भारत के पदक एक बार फिर केवल कंपाउंड वर्ग में ही आए, जिसमें ऋषभ यादव, प्रथमेश फुगे और अमन सैनी द्वारा जीता गया ऐतिहासिक पहला पुरुष टीम स्वर्ण पदक रहा। यादव ने ज्योति सुरेखा वेन्नम के साथ मिलकर मिश्रित टीम स्पर्धा का रजत पदक जीतकर दूसरा पदक अपने नाम किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे