मप्रः मुख्य सचिव ने की प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा
भोपाल, 12 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर धार जिले के बदनावर आएंगे। उनके आगमन को लेकर मुख्य सचिव अनुराग जैन ने शुक्रवार को मंत्रालय में विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक मे
मप्रः मुख्य सचिव ने की प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा


भोपाल, 12 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर धार जिले के बदनावर आएंगे। उनके आगमन को लेकर मुख्य सचिव अनुराग जैन ने शुक्रवार को मंत्रालय में विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक में प्रधानमंत्री के मिनिट-टू-मिनिट कार्यक्रम अनुसार न्यू ब्लु बुक अनुसार सुरक्षा को लेकर निर्देश-दिये गये। बैठक में स्वागतकर्ताओं की सूची, हेलीपेड की व्यवस्था, फायरब्रिगेड, एम्बुलेंस एवं फ्यूल की व्यवस्था, वाहन व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग, मंच व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, अस्पताल व्यवस्था, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी व्यवस्था और मीडिया पास पर चर्चा की गयी।

बैठक में अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णबाल, संजय कुमार शुक्ल, शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह, संदीप यादव, मुख्यमंत्री के सचिव आलोक सिंह, जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सेना पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना उपस्थित थे। इंदौर पुलिस कमिश्नर एवं कलेक्टर जिला धार वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर