रामबन के तंगेर इलाके में ज़मीन धंसने के कारण कई घरों में पड़ी दरारें
जम्मू, 12 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के रामबन ज़िले के तंगेर इलाके में ज़मीन धंसने की वजह से कई घरों में दरारें पड़ गई हैं। प्रशासन ने इलाके को असुरक्षित घोषित कर दिया है और निवासियों को अस्थायी रूप से घर खाली करने की सलाह दी है। रामबन विधायक अर्जुन
रामबन के तंगेर इलाके में ज़मीन धंसने के कारण कई घरों में पड़ी दरारें


जम्मू, 12 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के रामबन ज़िले के तंगेर इलाके में ज़मीन धंसने की वजह से कई घरों में दरारें पड़ गई हैं।

प्रशासन ने इलाके को असुरक्षित घोषित कर दिया है और निवासियों को अस्थायी रूप से घर खाली करने की सलाह दी है।

रामबन विधायक अर्जुन सिंह राजू, उपायुक्त और डीडीसी सहित स्थानीय अधिकारियों ने स्थिति का आकलन किया है और निवासियों को आश्वासन दिया है कि सरकार सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरण और नुकसान की भरपाई सहित आवश्यक सहायता प्रदान करेगी।

राजू ने कहा कि रात में हमें फ़ोन कॉल आए और बताया गया कि ज़मीन धंस रही है। लेकिन सुबह 1-1.5 फ़ीट तक ज़मीन धंसने की खबरें आईं। उन्होंने कहा कि 20-25 घरों में दरारें पड़ गई हैं। हमने स्थिति का मुआयना किया है। स्थानीय निवासियों को चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। सरकार सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ करेगी। हम निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर के कई अन्य हिस्सों के साथ-साथ रामबन में भी लगातार भारी बारिश हुई है जिससे नदियाँ उफान पर थी और कई ज़िलों में अचानक बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी।

इससे पहले गुरुवार को पुंछ ज़िले के मेंढर सेक्टर के अधिकारियों ने कलाबन गाँव में लगातार हो रहे भूस्खलन से प्रभावित परिवारों को स्थानांतरित करना शुरू कर दिया था जहाँ पिछले शनिवार से ज़मीन धंसने से लगभग 70 परिवार प्रभावित हुए थे।

भूमि धंसने की गतिविधि के कारण भारी भूस्खलन हुआ है जिसके कारण 25 से ज््यादा आवासीय ढाँचे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता