Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 11 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा करेंगे। वो वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री देहरादून जाएंगे और शाम को उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर बुधवार को उनके कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि वाराणसी शिखर सम्मेलन भारत और मॉरीशस की पारस्परिक समृद्धि, सतत विकास और एक सुरक्षित एवं समावेशी भविष्य की दिशा में साझा यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. रामगुलाम 9-16 सितंबर तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। द्विपक्षीय चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने मॉरीशस समकक्ष के साथ सहयोग के संपूर्ण आयाम की समीक्षा करेंगे। यह यात्रा इसी साल मार्च में प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस की राजकीय यात्रा से उत्पन्न सकारात्मक गति को और आगे बढ़ाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद