Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अनूपपुर, 9 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में ग्राम पंचायत कोलमी एवं छूलकारी में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को जनसुनवाई एवं समीक्षा बैठक में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस दौरान जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 5 के सदस्य भूपेंद्र सिंह, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, नेता नरेंद्र सिंह (मुन्ना), जिला ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजन राठौर तथा नेता करतार सिंह उपस्थित रहे। शुरुआत ग्राम छूलकारी से हुई, जहाँ ग्रामीणों ने अपनी समस्याएँ रखीं। जनप्रतिनिधियों ने आश्वस्त किया कि समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएंगे और अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।
इसी अवसर पर प्राथमिक शाला छूलकारी में बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य का भूमि पूजन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह एवं सदस्य भूपेंद्र सिंह ने फीता काट कर किया। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि बाउंड्री वॉल निर्माण से विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इसके बाद ग्राम पंचायत कोलमी में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति एवं प्रभावशीलता की समीक्षा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि योजनाओं का लाभ वास्तविक पात्र हितग्राहियों तक पहुँचे, यह सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि वे सदैव जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर रहे हैं और आगे भी जनता के विश्वास पर खरा उतरने का संकल्प लेकर कार्य करते रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला