Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में भीषण भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति के कारण फंसे महाराष्ट्र के 171 पर्यटकों से संपर्क किया गया है और वे सुरक्षित हैं। महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों से आए 172 पर्यटकों में से एक पर्यटक श्रीमती कृतिका जैन से अब तक संपर्क नहीं हो सका है, उनकी तलाश जारी है और राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, उत्तराखंड को निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी शनिवार को महाराष्ट्र राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने दी।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने आज पत्रकारों को बताया कि इस क्षेत्र में फँसे 171 पर्यटकों में से 160 पर्यटक (31 मातली, 6 जॉलीग्रांट और 123 उत्तरकाशी) यहाँ सुरक्षित हैं। सुरक्षित पर्यटकों ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपनी आगे की यात्रा शुरू कर दी है। हर्षिल में 11 पर्यटक सुरक्षित हैं और निदेशक (आपदा प्रबंधन), उत्तराखंड की रिपोर्ट के अनुसार हर्षिल में फँसे पर्यटकों को हेलीकॉप्टर से ले जाने का कार्य शुरू हो गया है।
महाराष्ट्र का राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष, उत्तराखंड के राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, उत्तरकाशी के जिला नियंत्रण कक्ष और राष्ट्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र (एनईआरसी), नई दिल्ली के साथ लगातार संपर्क में है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री स्थिति पर नजऱ रख रहे हैं। राज्य आपदा प्रबंधन और जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन उत्तरकाशी में घटनास्थल पर पहुँच गए हैं। साथ ही महाराष्ट्र के मुख्य सचिव ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास विभाग) के साथ मिलकर स्थिति का जायज़ा लिया है और उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद बर्धन से फ़ोन पर संपर्क किया है और उनसे महाराष्ट्र के फंसे हुए नागरिकों की मदद करने का अनुरोध किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव