मुरादाबाद जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए शुरू की मेडिकल बोट बोट
मेडिकल बोट में गर्भवती महिला की डिलीवरी कराने की भी पूरी व्यवस्था : एडीएम फाइनेंस
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए शुरू हुई मेडिकल बोट (बोट एबूलेंस) की जानकारी देतीं अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय।  ( एडीएम फाइनेंस )


बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए शुरू हुई मेडिकल बोट (बोट एबूलेंस)।


हरी झंडी दिखाकर मेडिकल बोट (बोट एबूलेंस) का शुभारंभ करतीं अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय व अन्य अधिकारी।


मुरादाबाद, 9 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद की 3 तहसीलों के 67 ग्रामों में नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने के मद्देनजर आपातकालीन चिकित्सा सेवा के तहत जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल बोट (बोट एम्बुलेंस) का शुभारंभ शनिवार शाम को किया गया। यह बोट एम्बुलेंस बाढ़ प्रभावित गांवों/क्षेत्रों बाढ़ से घिरे लोगों को कुछ चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएगी। जब तक बाढ़ का प्रभाव रहेगा तब तक यह वोट एम्बुलेंस सुचारू रूप से कार्य करेगी। इस मेडिकल बोट में गर्भवती महिला की डिलीवरी कराने की भी पूरी व्यवस्था है।

जिला आपदा प्रबंध विशेषज्ञ प्रबंध प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व एसडीएम सदर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर मेडिकल बोट का शुभारंभ किया गया। यह बोट दो शिफ्टों में काम करेगी। पहली शिफ्ट सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से सूर्यास्त तक एक्टिव रहेंगी। उन्होंने आगे बताया कि बोट के माध्यम से चिकित्सीय टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में दवाई व अन्य चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएंगी। बाढ़ की वजह से जो बीमारियां उत्पन्न होती हैं उसके निदान हेतु भी इस मेडिकल बोट दवाई व उपचार की सुविधा रहेगी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में गंदे पानी या गंदगी की वजह से कोई बीमारी पैर न पसारे इसके लिए छिड़काव से संबंधित दवाई व केमिकल आदि भी इस बोट के माध्यम से वहां पहुंच जाएंगे। यदि कोई गर्भवती महिला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसी हुई है तो उसकी डिलीवरी आदि उपचार आदि की सुविधा भी इस बोट में रहेगी।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लिए यह मेडिकल बोट की सुविधा आज से शुरू की गई है। प्रशासन का उद्देश्य बाढ़ की वजह से कोई जनहानि ना हो। मेडिकल वोट पर उपलब्ध रहने वाली चिकित्सीय टीम हर तरह के प्राथमिक उपचार की सुविधा प्रदान करने में सक्षम है। यह टीम प्राइवेट आप बड़े अस्पतालों से भी कनेक्ट रहेगी। एडीएम फाइनेंस ने आगे बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में यदि कोई गर्भवती महिला है तो उसकी डिलीवरी भी इस मेडिकल बोट में आसानी से कराई जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल