कस्टम ने विदेशी वन्यजीवों की तस्करी के आरोप में एक यात्री को किया गिरफ्तार
मुंबई, 09 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुंबई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने एक यात्री को जीवित विदेशी वन्यजीवों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बैंकाक से मुंबई आए संदिग्ध यात्री ने इन सभी वन्यजीवों को भूरे रंग की ट्रॉली
फोटो: मुंबई एयरपोर्ट पर बरामद विदेशी वन्यजीव


मुंबई, 09 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुंबई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने एक यात्री को जीवित विदेशी वन्यजीवों की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बैंकाक से मुंबई आए संदिग्ध यात्री ने इन सभी वन्यजीवों को भूरे रंग की ट्रॉली बैग में छिपाया था। इस मामले की गहन छानबीन कस्टम विभाग की टीम कर रही है।

इस मामले की जांच कर रहे कस्टम अधिकारी ने आज पत्रकारों को बताया कि बैंकाक से वन्यजीव की तस्करी की गोपनीय जानकारी उनकी टीम को मिली थी। इसी के आधार पर कस्टम विभाग की टीम मुंबई एयरपोर्ट पर निगरानी कर रही थी। जैसे संदिग्ध यात्री मुंबई एयरपोर्ट पर दिखा कस्टम की टीम ने उसको रोका और उसके बैग की तलाशी ली। उसके गहरे भूरे रंग के ट्रॉली बैग की तलाशी में दो किंकजौ (पोटोस फ्लेवस), दो पिग्मी मार्मोसेट्स (सेबुएला प्रजाति) और पचास एल्बिनो रेड-ईयर स्लाइडर (ट्रेकेमिस स्क्रिप्टा) मिले । कस्टम की टीम ने यह सभी विदेश वन्यजीव को बरामद कर लिया और यात्री को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार यात्री की पहचान शारुखन मोहम्मद हसियान के रूप में की गई है। जब्त किए गए वन्यजीवों को आगे की कार्रवाई के लिए सक्षम अधिकारियों को सौंप दिया गया, जबकि तस्करी किए गए वन्यजीव के स्रोत और इच्छित गंतव्य का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव