राजगढ़ः कलेक्टर ने हिंसा से पीड़ित महिलाओं से बंधवाई राखी, स्नेह का दिया संदेश
राजगढ़,9 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शनिवार को कलेक्टर डाॅ.गिरीश कुमार मिश्रा ने गोपाल महिला मंडल राजगढ़ में आश्रयरत विभिन्न प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं से राखी बंधवाई और उन्हें स्नेहपूर्व उपहार भेंट किए। इस भावनात्मक पल में भाई-बहन क
महिलाओं से बंधवाई राखी, स्नेह का दिया संदेश


राजगढ़,9 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शनिवार को कलेक्टर डाॅ.गिरीश कुमार मिश्रा ने गोपाल महिला मंडल राजगढ़ में आश्रयरत विभिन्न प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं से राखी बंधवाई और उन्हें स्नेहपूर्व उपहार भेंट किए। इस भावनात्मक पल में भाई-बहन के रिश्ते का अनूठा स्वरुप देखने को मिला। वहीं शहर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिकाएं और विभिन्न अशासकीय संस्थाओं की महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राखी बांधी। कलेक्टर ने सभी को उपहार देकर इस त्योहार की खुशियों को विशेष बना दिया।

इस मौके पर कलेक्टर डाॅ.मिश्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल पारंपरिक उत्सव का प्रतीक रहा, बल्कि समाज में सुरक्षा, विश्वास और आपसी स्नेह के महत्व को भी रेखांकित करता है। वहीं रक्षाबंधन महापर्व पर प्रखंड ब्यावरा में मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी की बहनों ने शहर ब्यावरा थाना पहुंचकर एसडीओपी प्रकाश शर्मा, थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह धाकड़ सहित पुलिसकर्मियों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा। इस मौके पर विहिप प्रांताधिकारी रिंकू सुनेरी सहित अन्य मातृशक्ति मौजूद रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक