Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 09 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण भारतीय अभिनेता ध्रुव कुमार उर्फ ध्रुव सरजा के खिलाफ निर्माता-निर्देशक राघवेंद्र हेगड़े से कथित तौर पर 3.15 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में धोखाधड़ी का मामला मुंबई के अम्बोली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में ध्रुव कुमार को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया है।
इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने आज पत्रकारों को बताया कि आरएच एंटरटेनमेंट और आर-9 एंटरटेनमेंट के मालिक हेगड़े की शिकायत अम्बोली पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। इसके अनुसार ध्रुव ने हेगड़े के साथ एक फिल्म साइन किया था। हेगड़े ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि ध्रुव ने समझौते पर हस्ताक्षर करने से पहले अग्रिम भुगतान की मांग की थी, यह कहते हुए कि उन्हें एक फ्लैट खरीदने के लिए पैसे की ज़रूरत है और उन्हें आश्वासन दिया था कि फिल्म जल्द ही शुरू हो जाएगी।
जून 2018 और मार्च 2021 के बीच हेगड़े ने कथित तौर पर ध्रुव को उच्च ब्याज पर उधार लेने के बाद आठ किश्तों में 3.15 करोड़ रुपये नकद का भुगतान किया, जो अब 2018 से अब तक 18 फीसदी ब्याज के साथ 9.58 करोड़ रुपये हो गया है। हेगड़े ने आगे दावा किया कि 21 फरवरी, 2019 को, दोनों पक्षों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत ध्रुव ने 2020 में 80 दिनों की शूटिंग और प्रचार के लिए प्रतिबद्धता जताई थी। हालाँकि ध्रुव ने और समय मांगा और कोरोना के कारण फिल्म निर्माण में और देरी हो गई। इसके बाद ध्रुव ने हेगड़े से बचना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि ध्रुव ने कभी फिल्म पर काम नहीं किया और न ही पैसे वापस किए। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने ध्रुव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) (धोखाधड़ी) और 316(2) (आपराधिक विश्वासघात) के तहत अपराध दर्ज किया है।
_____________
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव