Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़,9 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग- 46 पर कुरावर थाना क्षेत्र में मुर्गी फार्म के सामने शनिवार दोपहर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक चालक 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित कुरावर से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित मुर्गी फार्म के सामने तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक 22 वर्षीय राहुल पुत्र कैलाश सहरिया निवासी चुकल्या थाना मलावर की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक मजूदरी का काम करता है और वह ग्राम चुकल्या से श्यामपुर जा रहा था तभी कुरावर के समीप हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और तलाश शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक