'भारत छोड़ो आंदोलन दिवस' की वर्षगांठ पर कांग्रेस ने टॉउन हॉल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया
नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शनिवार को भारत छोड़ो आंदोलन दिवस की वर्षगांठ पर चांदनी चौक के ऐतिहासिक टॉउन हॉल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने ने कहा कि आज जिस स्वतंत्र हवा में हम सांस ले रहे
भारत छोड़ो दिवस की वर्षगांठ पर चांदनी चौक के ऐतिहासिक टॉउन हॉल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते कांग्रेस कार्यकर्ता


नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने शनिवार को भारत छोड़ो आंदोलन दिवस की वर्षगांठ पर चांदनी चौक के ऐतिहासिक टॉउन हॉल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

उन्होंने ने कहा कि आज जिस स्वतंत्र हवा में हम सांस ले रहे है, उसके लिए आज ही के दिन 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी ने 'करो या मरो’ का नारा देते हुए अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की। इसके 5 वर्षों के बाद 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों को देश छोड़कर जाना पड़ा। आज के दिन को क्रांति दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

इस अवसर पर देवेंद्र यादव के अलावा पूर्व मंत्री दिल्ली सरकार हारुन यूसूफ, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज, पूर्व विधायक हरीशंकर गुप्ता और आसिफ मौहम्मद खान मौजूद रहे।

देवेंद्र यादव ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं उस कांग्रेस पार्टी का सैनिक हूं जिसने देश को आजादी दिलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और देश को शिक्षा, तकनीकी के क्षेत्र दुनिया के बराबर लाकर खड़ा किया।

उन्होंने कहा कि 9 अगस्त उन क्रांतिकारियों को याद करने का दिन है, जो देश को आजादी दिलाने के लिए शहीद हुए थे। उन क्रांतिकारियों के बलिदान को भुलाया नही जा सकता। आंदोलन के आगाज के बाद अंग्रेजों ने 60 हजार से अधिक लोगों को जेल में डाल दिया। देश भर में छिड़े आजादी के आंदोलन में नेता ही नही आम जनता, महिलाएं, छात्र, किसान और मजदूर भी महात्मा गांधी के संदेश पर अपने प्राणों की चिंता किए बिना खुलकर शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव