Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लंदन/कीव, 09 अगस्त (हि.स.)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को कई यूरोपीय नेताओं से बातचीत कर उनके लगातार समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। यह कूटनीतिक पहल इंग्लैंड में होने वाली एक त्वरित बैठक से ठीक पहले हुई, जिसमें अमेरिका की उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी और यूरोपीय अधिकारी शामिल होंगे।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि उन्होंने जेलेंस्की के साथ-साथ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से चर्चा की। मैक्रों ने कहा, “हम यूक्रेन के समर्थन में एकजुट हैं और ‘कोएलिशन ऑफ द विलिंग’ के तहत किए जा रहे कार्य पर भरोसा करते हैं। यूक्रेन का भविष्य उन्हीं यूक्रेनवासियों के साथ तय होगा, जो पिछले तीन वर्षों से अपनी स्वतंत्रता और सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं।”
जेलेंस्की ने पहले पुष्टि की थी कि उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर से फोन पर बातचीत की। उनके अनुसार, दोनों नेताओं का मानना है कि रूस की रणनीति असंभव शर्तों पर चर्चा तक मामले को सीमित करने की है, जिसे रोका जाना चाहिए।
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि उन्होंने एस्टोनिया के प्रधानमंत्री क्रिस्टजान मिखल, डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज और फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेडर स्टब से भी संवाद किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय