Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी में शुक्रवार रात गोलीकांड हुआ। एक युवक को सिर में गोली मार दी गई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय कपिल के रूप में हुई है। घटना के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने आरोपित 20 वर्षीय शिवम यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद हुई है। जांच में पता चला कि कपिल का शिवम की बहन से संबंध था। इससे आरोपित नाराज था। कुछ दिन पहले कपिल ने शिवम की पत्नी पर टिप्पणी भी की थी। इसी का बदला लेने के लिए आरोपित ने हत्या की योजना बनाई।
कपिल सी-बलॉक नंद नगरी में रहता था। उसके परिवार में तीन भाई, दो बहनें और मां हैं। पिता की मौत हो चुकी है। कपिल एसी रिपेयरिंग का काम करता था और शिवम को भी उसने यही काम सिखाया था। क्राइम टीम और एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
वारदात वाली रात कपिल दर्जी की दुकान पर गया था। वह पिता के पुराने कपड़े अपने नाप के अनुसार सिलवाने आया था। तभी शिवम वहां पहुंचा और उससे बातचीत करने लगा। अचानक उसने पिस्टल निकाली और नजदीक से कपिल के सिर में गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से भाग गया। कपिल का बड़ा भाई उसे अस्पताल ले गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी
------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा