हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से दिल्ली हवाई अड्डे पर जाना सुगम करेगा यूईआर-2
दिल्ली हवाई अड्डे जाने में एक से दो घंटे समय और उसी हिसाब से ईंधन भी बचेगा
यूईआर-2 का बहादुरगढ़ स्पर।


झज्जर, 9 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली का अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 के चालू होने से न केवल दिल्ली में वाहनों की भीड़ कम करने में मदद करेगा बल्कि हरियाणा के 20 जिलों, पंजाब और राजस्थान के कई जिलों से दिल्ली हवाई अड्डे जाना-आना बहुत सुगम हो जाएगा।

इस मार्ग से आवागमन करने वाले वाहनों का एक से दो घंटे तक समय तो बचेगा ही हजारों के रुपये के ईंधन की बचत नहीं होगी।

हरियाणा, पंजाब व राजस्थान से दिल्ली आने वाले वाहनों को सुविधा देने के लिए और दिल्ली की सड़कों पर इन वाहनों की भीड़ कम करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को यूईआर के रूप में एक नया रिंग रोड मिल रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 अगस्त को इस मार्ग का लोकार्पण करेंगे। आधुनिक ढंग से बनाए गए इस रोड से क्षेत्र में जुड़ाव में जबरदस्त परिवर्तन आने की आशा है।

दिल्ली के कई प्रमुख इलाके हवाई अड्डे से सीधे जुड़ जाएँगे और यात्रा का समय भी काफ़ी कम हो जाएगा। यूईआर-2 बहादुरगढ़ रोहतक, जींद, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, सोनीपत, पानीपत, करनाल, अंबाला को तो दिल्ली हवाई अड्डे से जोड़ेगा ही, समोसे पंजाब और राजस्थान के कई जिलों के निवासियों को भी दिल्ली हवाई अड्डे और दिल्ली के कई क्षेत्रों तक आने-जाने में बड़ी सुविधा हो जाएगी। जिससे यात्रा में एक से दो घंटे तक कम समय खर्च होगा वाहनों के ईंधन का खर्च भी घटेगा।

केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने तीन साल पहले यूईआर-2 बनाने की घोषणा की थी। यह मार्ग चार से छह लेन का एक्सप्रेस-वे है।

यह दिल्ली की सड़कों पर यातायात के दबाव को कम करेगा और डीजल, पेट्रोल व दूसरे वाहन इंधनों की भारी बचत करेगा। लगभग 8000 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना अलीपुर में दिल्ली, चंडीगढ़ राजमार्ग से शुरू होकर मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका में द्वारका एक्सप्रेसवे तक जाती है।

यूईआर-2 को दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग, द्वारका एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-जयपुर राजमार्ग, गुरुग्राम सोहना राजमार्ग और दिल्ली-रोहतक राजमार्ग सहित कई प्रमुख राजमार्गों से जोड़ा गया है। द्वारका एक्सप्रेसवे आगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से भी जुड़ा है, जिससे इलाके के प्रमुख नगरों तक पहुंचना आसान हो रहा है। परियोजना के सभी प्रकार के प्रमुख कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण होने की पूरी संभावना है।

इस मार्ग का नक्शा दिल्ली के कई क्षेत्रों में, खासकर व्यस्त समय के दौरान यातायात की भीड़भाड़ को कम करने के लिए बनाया गया है। नए एक्सप्रेस-वे आरंभ होने से वाहनों को अब भीड़भाड़ वाले इलाकों मैं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

चार से छह लेन के इस एक्सप्रेस-वे से दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग अब द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ गया है। बहादुरगढ़ में दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे नंबर-9 से आरंभ करके एक रोड दिचाऊ के निकट यूईआर-3 तक बनाया गया है। राजस्थान व पंजाब के कई जिलों और हरियाणा के रोहतक जींद भिवानी सिरसा हिसार व फतेहाबाद जिलों के बहादुरगढ़ होकर दिल्ली हवाई अड्डे जाने वाले वाहन इस लिंक रोड ही मदद से दिल्ली हवाई अड्डे तक बहादुरगढ़ से केवल 20 मिनट में ही पहुंच सकेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज