Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
— बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और राहत शिविर का किया निरीक्षण
वाराणसी, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बने राहत शिविर में शनिवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार पहुंचे। जिलाधिकारी ने राहत शिविर चित्रकूट कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज, तपोवन आश्रम नक्खीघाट का औचक निरीक्षण कर वहां व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके बाद ज़िलाधिकारी ने राहत शिविर में रह रही छोटी बच्चियों, बहनों से राखी बँधवाई और उन्हें मिठाई व उपहार वितरित किया।
जिलाधिकारी ने सभी बच्चियों-बहनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने शिविर में मौजूद लोगों से उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नदियों का जलस्तर कम होने लगा है । लिहाजा नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, सक्रियता के साथ इलाज और दवाओं के वितरण सुनिश्चित कराने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये। जिलाधिकारी ने आस-पास के जल जमाव वाले क्षेत्रों में एंटीलार्वा, फागिंग और चुनें का छिड़काव लगातार कराते रहने के निर्देश दिये। कहा कि सभी राहत शिविरों में राहत सामग्री और भोजन पैकेट की आपूर्ति समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने राहत शिविरों में भोजन, दवा, साफ-सफाई और महिलाओं व बच्चों की आवश्यकताओं की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान इस एसडीएम सदर अमित कुमार, एसीएम शिवानी सिंह, नायब तहसीलदार, लेखपाल,क्षेत्रीय पार्षद मौजूद रहे।
—जिलाधिकारी ने सर्व सेवा संघ आश्रम का भी किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने राजघाट स्थित सर्व सेवा संघ आश्रम का भी निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र के लेखपाल ने अभिलेख में दर्ज सभी स्थानों से जिलाधिकारी को अवगत कराया। उन्होंने खाली पड़ी जमीन पर आनंद कानन वन नाम से एक म्यूजियम बनाने सम्बंधी प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इस म्यूजियम में काशी के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, धार्मिक सांस्कृतिक और पौराणिक धरोहरों को शामिल किया जाएगा। जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान आदिकेशव विष्णु मंदिर, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, विशालाक्षी देवी मंदिर, माँ अन्नपूर्णा मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी