Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ऊना, 9 अगस्त (हि.स.)। जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी सौगात के रूप में प्रदेश सरकार ने हिमकैप्स संस्थान, हरोली, को आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज खोलने की आधिकारिक अनुमति दे दी है। सहकारी क्षेत्र का यह प्रतिष्ठित संस्थान पहले से ही बढेड़ा में लॉ कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज का सफल संचालन कर रहा है और अब आयुर्वेद शिक्षा के क्षेत्र में भी कदम रख रहा है।
यह कॉलेज हिमकैप्स आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नाम से संचालित होगा। प्रारंभिक चरण में इसमें प्रतिवर्ष 100 विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। यहां उच्च स्तरीय आयुर्वेद शिक्षा, आधुनिक अनुसंधान सुविधाएं और बेहतर उपचार सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं अपने ही जिले में मिलेंगी।
यह उपलब्धि हरोली के विधायक और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के प्रयासों और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नया आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज प्रदेश के स्वास्थ्य और शिक्षा ढांचे को मजबूत बनाएगा। इससे युवाओं को घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण आयुर्वेद शिक्षा मिलेगी और स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं व रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल