Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 9 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत के मिशन चौक में शनिवार दोपहर करंट लगने से फर्नीचर
दुकानदार और उसके कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
हो गया। हादसा उस समय हुआ, जब गुप्ता फर्नीचर हाउस में सफाई का कार्य चल रहा था। दुकान
के कर्मचारी शुभम लोहे की सीढ़ियों से छत पर पानी की टंकी देखने गया, जहां उसे करंट
लग गया।
शुभम के वापस न आने पर दूसरा कर्मचारी रोहित उसे देखने गया।
शुभम को गिरे देखकर उसने उठाने की कोशिश की, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया। रोहित
को बचाने के लिए दुकान मालिक नरेंद्र गुप्ता ने डंडे की मदद से उसे हटाने का प्रयास
किया, तभी वह स्वयं भी करंट की चपेट में आ गए। गंभीर हालत में तीनों को निजी अस्पताल
ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने नरेंद्र गुप्ता (60) और शुभम (30) को मृत घोषित कर
दिया। घायल रोहित का उपचार चल रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के बाजारों में शोक छा गया
और व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम
के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। मृतक नरेंद्र गुप्ता की गुप्ता फर्नीचर हाउस पुश्तैनी
दुकान थी, जिसे पहले उनके पिता संचालित करते थे। परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी
हैं, दोनों अविवाहित हैं। शुभम मूल रूप से बरेली (उत्तर प्रदेश) का निवासी था, जबकि
घायल रोहित सोनीपत के आर्य नगर का रहने वाला है।
इस हादसे ने स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों को गहरे सदमे
में डाल दिया है। प्रारंभिक जांच में आशंका है कि करंट का स्रोत छत पर लगे विद्युत
तार से जुड़ा हो सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना