तृणमूल पंचायत प्रधान के बेटे को बदमाशों ने मारी गोली, मौत
कूचबिहार, 09 अगस्त (हि. स.)। तृणमूल पंचायत प्रधान के बेटे की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। जबकि गोलीबारी में एक और युवक घायल हो गए है। शनिवार को हुई इस घटना से कूचबिहार-2 नंबर प्रखंड के डोडियारहाट में दहशत फैल गई है। सूत्रों के अनुसार, दावाग
घायलों को अस्पताल ले जाती पुलिस प्रशासन


कूचबिहार, 09 अगस्त (हि. स.)। तृणमूल पंचायत प्रधान के बेटे की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। जबकि गोलीबारी में एक और युवक घायल हो गए है। शनिवार को हुई इस घटना से कूचबिहार-2 नंबर प्रखंड के डोडियारहाट में दहशत फैल गई है।

सूत्रों के अनुसार, दावागुड़ी ग्राम पंचायत प्रधान का बेटा अमर रॉय अपने साथियों के साथ कार से कूचबिहार-2 नंबर प्रखंड के डोडियारहाट बाजार करने गये थे। बाजार से लौटते समय हेलमेट पहने बाइक सवार दो बदमाशों ने अमर रॉय की कार पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। जिससे अमर और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने अमर को मृत घोषित कर दिया। जबकि कार चालक का कूचबिहार मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। कूचबिहार पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार