वाराणसी में अगस्त क्रांति के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दे किया गया याद
—वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मस्थली पर दीपदान वाराणसी,09 अगस्त (हि.स.)। 09 अगस्त 1942 को अगस्त क्रांति का बिगुल फूंकने वाले देश के वीर सपूतों को शनिवार को नमन किया गया। काशी की बेटी वीरांगना लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली भदैनी में श्रद्धांजलि समारोह
3dfcff4f0164f5fe0f9a9d0f188aeb12_1905298825.jpg


—वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के जन्मस्थली पर दीपदान

वाराणसी,09 अगस्त (हि.स.)। 09 अगस्त 1942 को अगस्त क्रांति का बिगुल फूंकने वाले देश के वीर सपूतों को शनिवार को नमन किया गया। काशी की बेटी वीरांगना लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली भदैनी में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन कर वीर सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस दौरान युवा अगस्त क्रांति के शहीद अमर रहे, महारानी लक्ष्मीबाई अमर रहे , चंद्रशेखर आजाद अमर रहे का जयघोष भी करते रहे।

सामाजिक संस्था जागृति फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित समारोह में लोक भूषण साहित्यकार डॉ जयप्रकाश मिश्र ने अगस्त क्रांति के दौर को याद किया। उन्होंने कहा कि अगस्त क्रांति के वीर सपूतों को याद कर बहुत ही गर्व की अनुभूति हो रही है। अगस्त क्रांति के वीर सपूतों ने आजादी की जो लौ जलाई उसी का परिणाम था कि अंग्रेज भारत छोड़ने के लिए मजबूर हुए और हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली। उन्होंने कहा कि आज की पीढ़ी में हमें देश प्रेम के प्रति फिर से एक लौ जलाना होगा । जिससे हमारा भारत अखंड स्वरूप ले सके। कार्यक्रम में भाजपा अरविंद त्रिपाठी, समाजसेवी नागेश सिंह, गुरु प्रसाद सिंह, कांग्रेस के नेता संजय प्रियदर्शी व फाउंडेशन के महासचिव रामयश मिश्र नें भी विचार रखा। धन्यवाद ज्ञापन विनय कुमार मिश्रा ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी