Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी चंपारण,09 अगस्त (हि.स.)।
जिले के केसरिया स्थित बीबीएस उत्सव पैलेस के परिसर में केसरिया अंचल के भूसौलवां गांव निवासी पत्रकार मधुरेश प्रियदर्शी के निधन पर स्थानीय बुद्धिजीवियों, पत्रकारों व सामाजिक तथा राजनीतिक कार्यकर्ताओ ने शोकसभा का आयोजन किया।
इस अवसर पर दिवंगत पत्रकार मधुरेश प्रियदर्शी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।साथ ही दो मिनट मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
उल्लेखनीय है,कि पत्रकार मधुरेश टायफाइड की बीमारी से ग्रसित थे।जिसका इलाज मुंबई में चल रहा था।इसी दौरान मुम्बई में ही उन्होंने अंतिम सांस ली।
संघर्षशील व मृदुभाषी व्यवहार की बदौलत उन्होंने सभी वर्गों व समुदाय में विशिष्ट पहचान बनाई थी। इस अवसर पर केसरिया के समाजसेवी व राजद नेता अभय कुमार सिंह,जदयू के प्रदेश के नेता वशील अहमद खान,शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह,भाजपा नेता शंभू महतो, नथूनी सिंह, मुखिया भोला पासवान, युवा समाजसेवी विशूराज सिंह,पत्रकार असरफ आलम,अभय कुमार सिंह,निप्पू सिंह, राकेश कुमार रत्न,मोगल खां, रामकुमार गिरि,बिहारी बैठा,रंजन कुमार, मंजीत कुमार धीरज,अमृतेश ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार