Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नैनीताल, 9 अगस्त (हि.स.)। जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा ब्लॉक प्रमुख, वरिष्ठ उप प्रमुख और कनिष्ठ उप प्रमुख पदों के निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नैनीताल जनपद में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है।
राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड के आदेशानुसार यह चुनाव पंचायत राज अधिनियम 1944 एवं पंचायत उपविधान नियमावली 2016 के अंतर्गत संपन्न होंगे। निर्वाचन के दौरान आदर्श आचार संहिता प्रभावी रहेगी, जो सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति तक लागू रहेगी।
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 11 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे तथा उसी दिन अपराह्न 3रू30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 12 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक निर्धारित है। आवश्यक होने पर मतदान 14 अगस्त को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगा, जिसके तुरंत बाद मतगणना की जाएगी।
मतदान स्थल संबंधित क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत मुख्यालयों में रहेंगे तथा आवश्यकता पड़ने पर मतदान गुप्त मत प्रणाली से होगा। निर्वाचन अधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथियों पर नामांकन दाखिल करने तथा आयोग के सभी नियमों का पालन करने की हिदायत दी है। प्रशासन ने पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं तथा आचार संहिता उल्लंघन पर त्वरित कार्यवाही की चेतावनी दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी