कल रविवार को ठाणे वर्षा मैराथन,20हजार धावक लेंगे भाग
मुंबई ,9 अगस्त ( हि. स.) ।ठाणे और पूरे महाराष्ट्र में प्रसिद्ध 31वीं ठाणे नगर निगम वर्षा मैराथन, रविवार, 10 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। इस वर्ष भी, 21 किलोमीटर की पुरुष और महिला दौड़ और 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ में समय
कल रविवार को ठाणे वर्षा मैराथन,20हजार धावक लेंगे भाग


मुंबई ,9 अगस्त ( हि. स.) ।ठाणे और पूरे महाराष्ट्र में प्रसिद्ध 31वीं ठाणे नगर निगम वर्षा मैराथन, रविवार, 10 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी। इस वर्ष भी, 21 किलोमीटर की पुरुष और महिला दौड़ और 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए 10 किलोमीटर की दौड़ में समय प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाएगा। यह प्रतियोगिता 'मैराथन ठाणे.. युवाओं की ऊर्जा' के नारे के तहत आयोजित की जा रही है और इसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय धावक भाग लेंगे। इस मैराथन प्रतियोगिता की पूरी तैयारी हो चुकी है और यह प्रतियोगिता बड़े उत्साह के साथ आयोजित की जाएगी।

यह प्रतियोगिता 12 अलग-अलग समूहों में आयोजित की जाएगी और ऑनलाइन पंजीकृत प्रतियोगियों का मेडिकल टेस्ट भी पूरा हो चुका है। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतियोगियों को टाइमिंग चिप्स भी वितरित किए गए हैं। इस वर्ष ठाणे मनपा 6 वर्षों के बाद आयोजित हो रही है, प्रतियोगिता के दिन, प्रतियोगिता शुरू होने से पहले माहौल बनाने और अभ्यास के लिए ज़ुम्बा वर्कआउट का आयोजन किया गया है। मनपा मुख्यालय के सामने बनाए जाने वाले मंच के सामने ज़ुम्बा वर्कआउट का आयोजन किया जाएगा।

विजेताओं को कुल 10 लाख 38 हज़ार 900 रुपये नकद पुरस्कार दिए जाएँगे। मैराथन प्रतियोगिता के विजेताओं को दिए जाने वाले पुरस्कारों में वृद्धि की गई है और 21 किलोमीटर की प्रतियोगिता के विजेताओं को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक स्मृति चिन्ह, एक पदक और एक प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के लिए 1 किलोमीटर की 'कॉर्पोरेट दौड़' का आयोजन किया गया है और बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। ठाणे नगर निगम के स्कूलों के छात्र इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे और इन छात्रों के परिवहन के लिए परिवहन बसें उपलब्ध कराई गई हैं।

प्रतियोगियों को उक्त प्रतियोगिता में समय पर पहुँचने में सक्षम बनाने के लिए, रविवार, 10/08/2025 को सुबह 5:00 बजे बदलापुर से ठाणे और दोपहर 1:00 बजे ठाणे से बदलापुर के लिए एक विशेष स्थानीय सेवा प्रदान की गई है।

पुरुषों और महिलाओं की 21 किलोमीटर की प्रतियोगिता महापालिका भवन से शुरू होकर महापालिका भवन पर ही समाप्त होगी। 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए 10 किलोमीटर की ओपन ग्रुप प्रतियोगिता महापालिका भवन से शुरू होकर मिलेनियम टोयोटा पर समाप्त होगी। 15 वर्ष से अधिक आयु की लड़कियों के लिए 10 किलोमीटर की प्रतियोगिता (ओपन ग्रुप) महापालिका भवन से शुरू होकर हीरानंदानी एस्टेट पर समाप्त होगी। 15 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं के लिए 5 किलोमीटर की प्रतियोगिता महापालिका भवन से शुरू होकर माँसाहेब मीनाताई ठाकरे चौक पर समाप्त होगी। 12 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं के लिए 3 किलोमीटर की प्रतियोगिता महापालिका भवन से शुरू होकर मिलेनियम टोयोटा पर समाप्त होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा