Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}
चेन्नई, 9 अगस्त (हि.स.)। देशभर में आज भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। बहनें अपने भाईयों की कलाईयों पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रही हैं। इस पावन अवसर पर शुभकाना संदेश भी दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में तमिलनाडु भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने भी देश और राज्यवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी है।
तमिलनाडु भाजपा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक संदेश में कहा, इस रक्षाबंधन पर, प्रेम और देशभक्ति के बंधन को मजबूत करें। स्वदेशी उत्पादों के साथ जश्न मनाएं, स्थानीय कारीगरों को सशक्त बनाएं और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें।
तमिलनाडु की वरिष्ठ भाजपा नेता वनथी श्रीनिवासन ने भी रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं। यह त्योहार हमारे कालातीत सांस्कृतिक मूल्यों को दर्शाता है, जो भाइयों और बहनों के बीच प्रेम, सुरक्षा और विश्वास के बंधन का जश्न मनाता है। यह पवित्र धागा हर किसी के जीवन में सद्भाव, सद्भावना और समृद्धि की प्रेरणा दे।
उल्लेखनीय है कि रक्षाबंधन एक प्रिय हिंदू त्योहार है, जिसे न सिर्फ देश में, बल्कि दुनियाभर के अनेक देशों में हर्ष, उल्लास और प्रेम के साथ मनाया जाता है। यह विशेष दिन भाइयों और बहनों के बीच अटूट बंधन का सम्मान करता है, जो प्रेम, विश्वास और आजीवन साथ का प्रतीक है। यह पर्व हमें रिश्तों की पवित्रता, स्नेह की गरिमा और एक-दूसरे की रक्षा एवं सम्मान के संकल्प की याद दिलाता है।
---------------
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी