कूचबिहार में ममता बनर्जी की तस्वीर फटने पर  तृणमूल का माकपा और माकपा पर आरोप
कूचबिहार, 09 अगस्त (हि. स.)। जिले में हमारा पड़ोस, हमारा समाधान कैंप के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर फाड़े जाने से तनाव का माहौल बन गया है। घटना ने इलाके में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। तृणमूल कांग्रेस ने इसे सोची-समझी साजिश बताते हुए भा
कूचबिहार  में ममता बनर्जी के फोटो फाड़े जाने पर बवाल


कूचबिहार, 09 अगस्त (हि. स.)। जिले में हमारा पड़ोस, हमारा समाधान कैंप के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर फाड़े जाने से तनाव का माहौल बन गया है। घटना ने इलाके में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। तृणमूल कांग्रेस ने इसे सोची-समझी साजिश बताते हुए भाजपा और माकपा पर आरोप लगाया है, साथ ही प्रशासन से दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक, राज्यभर की तरह कूचबिहार के माथाभांगा ब्लॉक के विभिन्न स्थानों पर भी ‘हमारा पड़ोस, हमारा समाधान’ कैंप लगाए जा रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि बीती रात कुछ राजनीतिक असामाजिक तत्वों ने कैंप में लगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर को ब्लेड से काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया।

स्थानीय तृणमूल नेता ने शनिवार को कहा कि राजनीतिक मुकाबले में नाकाम होने के बाद भाजपा और माकपा इस तरह की ओछी हरकतों पर उतर आए हैं। हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए प्रशासन से अपील करेंगे। उन्होंने आगे कहा है कि इस तरह की हरकतों से कुछ हासिल नहीं होगा। ममता बनर्जी की जनहितकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है और उनके आशीर्वाद से आने वाले दिनों में भी भारी बहुमत के साथ सरकार बनेगी।

तृणमूल नेताओं ने चेतावनी दी है कि इस घटना के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं, प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय