Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नवादा, 9 अगस्त (हि.स.)।नवादा के पुरानी कचहरी रोड में शनिवार को समारोह पूर्वक फास्ट फूड कॉर्नर का उद्घाटन समाज सेविका पार्वती मिश्रा ने किया। इस अवसर पर कई युवा उद्यमी उपस्थित थे। प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर युवा उद्यमी अंजनी कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।
उद्घाटन कर्ता पार्वती मिश्रा ने कहा कि स्वरोजगार से ही युवा सबल हो सकते हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आज लोग सरकारी नौकरी के चक्कर में लंबी उम्र खपा रहे हैं,जिससे बुरा युवाओं के लिए कुछ भी नहीं हो सकता है ।उन्होंने कहा कि बगैर समय गवाये युवा स्वरोजगार की ओर मुखातिब हो ।तभी उनका जीवन स्वावलंबी हो सकता है ।
उन्होंने कहा कि इस कदर के प्रतिष्ठान की स्थापना से स्वरोजगार के अवसर पैदा होते हैं ।इससे शुभ युवाओं के लिए कुछ भी नहीं हो सकता है ।इस अवसर पर अधिवक्ता डॉक्टर साकेत बिहारी ,समाजसेवी उपेंद्र कुमार, भारतीय जीवन बीमा निगम के मनोज कुमार, डॉ अनन्त कुमार, समाजसेवी रवि सिन्हा सहित भारी संख्या में युवा उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन