भाई काे राखी बांधने जा रही बहन और बच्चे की सड़क हादसे में माैत
सोनभद्र, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद साेनभद्र में थाना चाेपन क्षेत्र अग्रवाल मार्केट के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने शनिवार काे बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला और उसके बच्चे की माैत हाे गई, जबकि तीन लाेग घायल हाे गए। महिला अपने परिवा
इमेज


सोनभद्र, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद साेनभद्र में थाना चाेपन क्षेत्र अग्रवाल मार्केट के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने शनिवार काे बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला और उसके बच्चे की माैत हाे गई, जबकि तीन लाेग घायल हाे गए। महिला अपने परिवार के साथ भाई काे राखी बांधने जा रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

थाना प्रभारी विजय चौरसिया ने बताया कि राखी के अवसर पर डाला निवासी राजन, पत्नी कविता और तीन बच्चे काजल, भाेदूआ और एक अन्य काे लेकर बाइक पर बैठाकर अपने ससुराल जा रहा था। चोपन बाजार के अग्रवाल मार्केट के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार कविता और बच्चा भोदुआ की माैत हाे गई। घायलों में राजन, काजल और एक अन्य बालक शामिल हैं। डॉक्टर ने बताया कि राजन को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज चोपन सीएचसी में चल रहा है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है ,पुलिस काे जांच में मदद मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / पीयूष त्रिपाठी