Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बागपत, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। दिन भर भारी बारिश के बीच भाई अपनी बहनों और बहनें अपने भाई के लिए कठिनाइयों को पार कर उनके पास पहुंचे और एक दूसरे की रक्षा का वादा दिया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा।
सुबह चार बजे से ही जनपद के बस स्टॉप, रेलवे स्टेशनों, पर लोगों की भारी भीड़ थी। बसों में जहां खड़े होने तक कि जगह नहीं थी तो वहीं ट्रेनों में भी यही हाल था। बड़ौत, बागपत, खेकड़ा रेलवे स्टेशनों पर पुलिस व्यवस्था करनी पड़ी। राष्ट्र वन्दना चौक पर बसों में बैठने के लिए महिलाओं की लंबी कतार लगी रही। बारिश में भी महिलाएं भीगती रही। मिठाई और राखी खरीदने के लिए लोग दुकानों पर अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। बारिश के कारण सड़को पर जाम लगा रहा और वाहन रेंग रेंग कर चलते रहे। इन अभी कठिनाइयों का सामना करने के बाद भी राखी का त्योहार श्रद्धा और उल्लास से मनाया गया। बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे ओर उनकी लंबी आयु की कामना की। भाइयों ने भी अपनी बहनों को रक्षा का वादा किया।
-------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी