Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नागपुर, 09 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उनके दल को 160 सीटें जिताने की पेशकश करते हुए दो लोग उनसे मिलने आए थे।
पवार ने यहां के प्रेस क्लब में पत्रकारों से कहा, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले दिल्ली में मुझसे 2 व्यक्ति मिलने आए थे। उन दोनों ने कहा था कि वे महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से 160 सीटें जिताने की गारंटी दे सकते हैं। यह सुनकर मैं खुद भी हैरान रह गया। हालांकि उन्होंने दावा किया, फिर भी मेरे मन में चुनाव आयोग को लेकर कोई शक नहीं था, लेकिन ऑफर लेकर ऐसे लोग आते रहते हैं, इसलिए मैंने उन्हें नजरअंदाज किया।
पवार ने बताया की, मैंने उन दोनों व्यक्तियों की राहुल गांधी से मुलाकात करवा दी। उन्होंने राहुल गांधी से जो भी कहना था, कह दिया। बाद में राहुल गांधी और मैंने ऐसा तय किया कि इस तरह की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए, यह हमारा रास्ता नहीं है। हमें जनता के सामने जाना चाहिए और जनता का समर्थन कैसे हासिल किया जाए, इस पर ध्यान देना चाहिए।
पवार ने कहा, दिल्ली में राहुल गांधी द्वारा की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैं भी मौजूद था। मैं कल से देख रहा हूं कि यह चर्चा चल रही है कि उद्धव ठाकरे मौजूद थे, लेकिन वे कहां बैठे थे? इस पर राजनीतिक बहस हो रही है। राहुल गांधी का जो प्रजेंटेशन था, वह देखने के लिए हम सामने नहीं बैठे। जैसे कोई फिल्म देखने जाएं तो पहली पंक्ति में नहीं बैठते, वैसे ही हम भी पीछे बैठे थे। मैं खुद भी पीछे ही बैठा था। इसका मतलब बस इतना ही था कि हम स्क्रीन के करीब नहीं बैठते, थोड़ी दूरी बनाकर बैठते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से उद्धव ठाकरे कहां बैठे थे, इस बात को लेकर राजनीति हो रही है।
इसके अलावा, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पर शरद पवार ने कहा, राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों की गहराई से जांच होनी चाहिए। हमें इस पर भाजपा नहीं, बल्कि चुनाव आयोग से जवाब चाहिए।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुलकर्णी