आईएसपीआर का दावा-पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने दो दिन में 47 आतंकवादियों को मार गिराया
इस्लामाबाद, 09 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की जनसंपर्क शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने दावा किया है कि शनिवार को सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान के झोब जिले में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पार घुसपैठ की कोशिश कर रहे 14 और आतंकवाद
a6ccf1c52b2d2c9fc4ced28d2bdc2f1a_1296236332.jpg


इस्लामाबाद, 09 अगस्त (हि.स.)। पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की जनसंपर्क शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने दावा किया है कि शनिवार को सुरक्षा बलों ने बलूचिस्तान के झोब जिले में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पार घुसपैठ की कोशिश कर रहे 14 और आतंकवादियों को मार गिराया। इससे पहले सात और आठ अगस्त की रात सुरक्षा बलों ने 33 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया।

डान अखबार की खबर के अनुसार, सुरक्षा बलों ने गुजरी रात को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर स्थित सांबाजा के आसपास 14 आतंकवादियों का सफाया कर दिया। इनके पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किया गया है। आईएसपीआर की विज्ञप्ति के अनुसार दो दिन तक चले घुसपैठ विरोधी अभियान में मारे गए आतंकवादियों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है। मारे गए आतंकवादियों का संबंध प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से है।

डान के अनुसार, नवंबर 2022 में टीटीपी के सरकार के साथ युद्धविराम समाप्त करने के बाद से पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि आई है। इनसे पार पाना संघीय सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है। वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2025 में पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है। मुल्क में आतंकवादी हमलों में मरने वालों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में 45 प्रतिशत बढ़कर 1,081 हो गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद