ग्रामीणों को दी योजनाओं की जानकारी
हरिद्वार, 9 अगस्त (हि.स.)। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मोहनपुरा शाखा की ओर से वित्तीय समावेशन की दिशा में ग्राम पंचायत विभाग के सहयोग से ग्रामीणों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में सैकड़ों ग
शिविर में  जानकारी लेते ग्रामीण


हरिद्वार, 9 अगस्त (हि.स.)। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मोहनपुरा शाखा की ओर से वित्तीय समावेशन की दिशा में ग्राम पंचायत विभाग के सहयोग से ग्रामीणों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई।

शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर का दौरा एसबीआई प्रशासनिक कार्यालय, देहरादून एवं क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय, हरिद्वार के अधिकारियों ने किया। एसबीआई समावेशी विकास और डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के लिए आगे भी ऐसे शिविर आयोजित करेगा।

शिविर का उद्देश्य प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत बैंक खाते खोलना, बचत खातों की पुनः केवाईसी, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना के अंतर्गत नामांकन बढ़ाना, नामांकन अद्यतन करना तथा डिजिटल धोखाधड़ी की रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाना था।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला