Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 09 अगस्त (हि.स.)। रक्षा बंधन का पर्व इस बार भागलपुर में देशभक्ति और भाईचारे के अद्भुत संदेश के साथ मनाया गया। जीवन जागृति सोसाइटी, भागलपुर के तत्वावधान में शनिवार को सैंडिस कम्पाउंड के दक्षिणी गेट के सामने एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था की महिला सदस्यों ने भारतीय सेना के जवानों और पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उनके अद्वितीय साहस, निःस्वार्थ सेवा और बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम में सबसे पहले संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उपस्थित जवानों और पुलिसकर्मियों का स्वागत किया। इसके बाद पारंपरिक विधि से रक्षा सूत्र बांधा गया और तिलक लगाकर मिठाई खिलाई गई।
इस अवसर पर जीवन जागृति सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यैन्द्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि रक्षा बंधन केवल भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह सुरक्षा, विश्वास और प्रेम का भी प्रतीक है। देश की सीमाओं और आंतरिक सुरक्षा में तैनात हमारे वीर जवान और पुलिसकर्मी हर नागरिक के भाई की तरह हैं। जो हर हाल में हमारी रक्षा करते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यैन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह पर्व हमें याद दिलाता है कि हमारी एकता और भाईचारा ही देश की सबसे बड़ी ताकत है। सैनिक और पुलिसकर्मी दिन-रात कठिन परिस्थितियों में देशवासियों की सुरक्षा में लगे रहते हैं। उनके प्रति आभार जताना हमारा कर्तव्य है। सैनिकों और पुलिसकर्मियों ने भी कार्यक्रम में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का यह स्नेह और सम्मान ही उन्हें कड़ी ड्यूटी और कठिन परिस्थितियों में भी प्रेरित करता है। एक जवान ने भावुक होकर कहा हम घर से दूर रहते हैं, लेकिन ऐसे मौकों पर हमें महसूस होता है कि पूरा देश हमारा परिवार है।
कार्यक्रम में बहनों ने राखी बांधते समय देश की तरक्की, शांति और सुरक्षा की प्रार्थना की। बच्चों ने भी सैनिकों से मुलाकात कर देशभक्ति गीत गाए और माहौल को और भावनात्मक बना दिया। कार्यक्रम के अंत में मिठाई और जलपान का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी, स्थानीय नागरिक और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर