Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। भारतीय रेलवे ने आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें यात्रा में सुविधा देने के उद्देश्य से एक नई प्रायोगिक योजना की घोषणा की है। इस योजना का नाम राउंड ट्रिप पैकेज फॉर फेस्टिवल रश रखा गया है, जिसमें आने-जाने की यात्रा एक साथ बुक करने पर रिटर्न टिकट के बेस फेयर पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह योजना 14 अगस्त से लागू होगी।
रेलवे बोर्ड द्वारा 8 अगस्त को जारी वाणिज्यिक परिपत्र के अनुसार इस योजना का लाभ उन्हीं यात्रियों को मिलेगा जो अपनी आवागमन दोनों यात्राएं एक साथ बुक करेंगे और दोनों टिकटों में यात्री विवरण समान होगा। छूट केवल उन्हीं टिकटों पर मिलेगी जो पूरी तरह से कन्फर्म हों, यानी प्रतीक्षा सूची वाले टिकट इसमें शामिल नहीं होंगे।
जाने की यात्रा के लिए टिकट 13 से 26 अक्टूबर के बीच और वापसी की यात्रा के लिए 17 नवम्बर से 1 दिसम्बर के बीच किसी भी तारीख हो सकती है। खास बात यह है कि वापसी यात्रा की टिकट बुकिंग के लिए एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी) की बाध्यता नहीं होगी, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।
रेलवे ने यह स्पष्ट किया है कि इस योजना के अंतर्गत बुक की गई टिकटों में कोई रद्दीकरण, संशोधन या रिफंड नहीं किया जाएगा। टिकट में कोई रियायत, पास, पीटीओ या वाउचर का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा और न ही किसी प्रकार का बदलाव स्वीकार किया जाएगा। इस योजना का लाभ सभी क्लास और ट्रेनों में मिलेगा, सिवाय फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनों के। टिकट की बुकिंग के लिए यह भी शर्त रखी गई है कि दोनों यात्राएं एक ही माध्यम से बुक की जाएं, यानी या तो पूरी बुकिंग ऑनलाइन की जाए या फिर पूरी बुकिंग रेलवे रिज़र्वेशन काउंटर से की जाए।
रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवेज़ को निर्देशित किया है कि इस योजना का अधिकतम प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक यात्री इसका लाभ ले सकें। इसके लिए स्टेशनों पर घोषणाएं, मीडिया और अन्य माध्यमों से जानकारी साझा की जाएगी। साथ ही रेलवे की सूचना प्रणाली (क्रिस) और आईआरसीटीसी को आवश्यक तकनीकी बदलाव करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार