Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रुद्रप्रयाग, 9 अगस्त (हि.स.)। केदारघाटी के रामपुर-न्यालसू गांव की रितिका रावत का चयन उत्तराखंड महिला सीनियर क्रिकेट टीम में हुआ है। वह, 11 से 16 अगस्त तक चंडीगढ़ में होने वाले टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में वह प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। रितिका की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
महेंद्र सिंह और अरूणा देवी की चार संतानों में दूसरी बेटी रितिका बचपन से ही क्रिकेट के खेल को देखकर और खेलकर बढ़ी हुई है। महेंद्र सिंह केदारनाथ यात्रा में घोड़ा-खच्चरों का संचालन करते हैं। वहीं, माता अरूणा देवी गृहणी हैं। संसाधनों के अभाव के बावजूद वह लकड़ी के बैट और रबर की गेंद से वह खेतों में खेलती रहती। उम्र बढऩे के साथ-साथ रितिका गांवों में होने वाले क्रिकेट प्रतियोगिताओं में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने लगी।
बीते वर्ष पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज ऊखीमठ से इंटरमीडियट उत्र्तीण के बाद उसने मद्महेश्वर क्रिकेट एकेडमी में प्रवेश लिया और वहां प्रशिक्षक गणेश वर्मा के मार्गदर्शन में नियमित क्रिकेट का अभ्यास करने लगी। बायें हाथ की स्पिन गेंदबाज और कुशल बल्लेबाजी करने वाली रितिका ने बीते वर्ष देहरादून में 20 अभ्यास मैचों में भी प्रतिभाग किया और अपनी गेंदबाजी से कोच और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस वर्ष बीते जून में रितिका ने राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट के लिए ट्रायल दिया, जिसमें वह सफल रही।
अब, उसका चयन उत्तराखंड महिला सीनियर क्रिकेट टीम के लिए चयन हुआ है। बायें हाथ की स्पिन गेंदबाज अपनी घूमती गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों की परीक्षा लेगी। रितिका के प्रशिक्षक व मद्महेश्वर क्रिकेट एकेडमी के संस्थापक गणेश वर्मा ने बताया कि बालिका को उसकी कठिन मेहनत का फल मिला है। कोचिंग शुरू करने के बाद वह नियमित रूप से अभ्यास करती रहीं। चार से पांच घंटे तक नेट पर गेंदबाजी की। प्रतिष्ठित महिला व पुरूष स्पिन गेंदबाजों के वीडियो देखकर रितिका ने अपनी गेंदबाजी को बेहतर किया है।
रितिका ने बताया कि वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर को देखकर ही क्रिकेट के प्रति आकर्षित हुई है। साथ ही इंग्लैंड की बाऐं हाथ की स्पिन गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन से प्रभावित हुई हैं। बताया कि उस क्रिकेट में आगे बढऩे के लिए उसकी मां ने सबसे ज्यादा प्रेरित किया है। कहा, जो मौका मिला है, उसमें बेहतर प्रदर्शन करुंगी। रितिका ने कहा कि उसका लक्ष्य भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सदस्य बनना है।
केदारनाथ विस की विधायक आशा नौटियाल, दायित्वधारी चंडी प्रसाद भट्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धरम्वाण, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख श्वेता पांडेय ने रितिका के उत्तराखंड महिला क्रिकेट सीनियर टीम में चयन पर खुशी जताई है।
हिन्दुस्थान समाचार / दीप्ति